फरीदपुर(बरेली)। मठिया स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के यहां किसान कुछ दवा लेकर अपने घर गया था जब लौटकर दवा वापस करने आया तो उसकी मेडिकल संचालक से कहासुनी हुई। आरोप है कि कुछ दुकानदारों ने मिलकर किसान की पिटाई कर दी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़ित किसान ने थाना में तहरीर दी है।

किसान का आरोप है कि 15 से 20 लोगों ने तहसील परिसर में दबाव बनाकर समझौते पर अंगूठा लगवा लिया जबकि वह समझौता करने को तैयार नहीं था। इस बात को लेकर तहसील परिसर में भी कहासुनी हुई तो लोगों की भीड़ लग गई। किसान का यह भी आरोप है कि मेडिकल स्टेर संचालक के समर्थक व्यापारियों ने उसको धमकी भी दी। किसान का यह वीडियो वायरल हो रहा है। थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर निवासी किसान अपना नाम दिनेश पुत्र राजेंद्र बता रहा है।

error: Content is protected !!