नई दिल्ली। (Reserve Bank of India Vacancy) बैंकिंग सेक्टर में कैरियर तलाश रहे युवाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, आरबीआई) में नौकरी पाने का बड़ा मौका है। दरअसल, देश के केंद्रीय बैंक में नॉन-सीएसजी पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इन पदों पर 77,208 रुपये प्रति माह वेतनमान (pay scale) के अनुसार अन्य भत्तों सहित वेतन मिलेगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 10 अप्रैल, 2021 को होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च, 2021 है।

रिक्तियों का विवरण

लीगल ऑफिसर (ग्रेड-बी) – 11 पद (पे-स्केल 77,208 रुपये प्रति माह)
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) – 01 पद (पे-स्केल 77,208 रुपये प्रति माह)
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) – 12 पद (पे-स्केल 63,172 रुपये प्रति माह)
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी) – 05 पद (63,172 रुपये प्रति माह)
पदों की कुल संख्या – 29

ऐसे करें आवेदन  

ऑनलाइन आवेदन आरबीआई की वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर करना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक 23 फरवरी. 2021 को एक्टिव होगी। आप 10 मार्च, 2021 तक अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी के लिए 600 रुपये, एससी औरएसटी के लिए 100 रुपये।

उम्मीदवारों के लिए योग्यताएं

लीगल ऑफिसर – लॉ में बैचलर डिग्री और दो साल का कार्य अनुभव। उम्र सीमा 21 से 23 साल।
मैनेजर (टेक्निकल) – सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और तीन साल का कार्य अनुभव। उम्र सीमा 21 से 35 साल।
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) – हिन्दी या हिन्दी अनुवाद में मास्टर डिग्री। बैचलर लेवल में इंग्लशि की पढ़ाई की हो या इसके विपरीत। उम्र सीमा 21 से 30 साल।
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी) – आर्मी ( Army), नेवी (Navy) या एयरफोर्स (Air Force) में कम से कम 5 साल अधिकारी रैंक पर सेवा दी हो।

 
error: Content is protected !!