बरेली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक टीम ने गुरुवार को फरीदपुर में छापेमारी की। नियमों की अनदेखी कर संचालत किए जा रहे देव अल्ट्रासाउंट सेंटर को सील कर दिया जबकि छापेमारी की भनक लगते ही रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारी ताला बंद कर भाग गए। टीम ने उसे भी सील कर दिया। जिले में इस अभियान में अब तक पांच अल्ट्रासाउंट सेंटर सील किए जा चुके हैं।
फरीदपुर नगर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होने की सूचना पर नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ जेपी मौर्य के नेतृत्व में विभागीय टीम ने फरीदपुर में छापेमारी की। यहां को देव अल्ट्रासाउंड सेंटर में नियमों का उल्लंघन कर बीएससी पास सचिन नाम युवक लोगों के अल्ट्रासाउंड करता मिला। इस पर टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। छापेमारी की खबर फैलते ही रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारी ताला जड़कर वहां से गायब हो गए। छापामार दस्ते ने रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी सील कर दिया।
छापेमारी करने वाली टीम में डॉ. मौर्य के अलावा सचिन द्विवेदी, महेन्द्र यादव आदि शामिल थे। गौरतलब है कि सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग के निर्देश पर पर विभागीय टीमें पूरे जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी कर रही हैं। कुछ ददिन पहले ही शाही में नेशनल अल्ट्रासाउंड तथा मीरगंज में ओम लाइफ अल्ट्रासाउंड और साईं डाइग्नोस सेंटर को भी सील किया गया था।