बरेली। भमोरा-आंवला हाईवे पर पथरा में शनिवार सुबह बेकाबू टैंकर ने गोद में भाई को गोद में खिला रही बच्ची को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए करते हुए हाईवे जाम कर दिया। सीओ और तहसीलदार ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
भमोरा-आंवलामार्ग पथरा गांव से होकर गुजरता है। भमोरा थाना क्षेत्र में स्थित पथरा के मुनीष ने बताया कि उनकी बेटी प्रियांशी (10) अपने भाई दक्ष (2) को गोद में खिला रही थी। इसी दौरान गांव से होता हुआ एक तेज रफ्तार टैंकर हाईवे की तरफ जा रहा था जिसने एकाएक प्रियांशी और दक्ष को कुचल दिया। लोगों ने चालक को पकड़ने का प्रयास कियालेकिन वह वाहन समेत फरार हो गया। बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही मुनीष के घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी बेहोश हो गई। इधर लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। मुनीष ने बताया कि उनका अब पांच साल का बेटा प्रशांत ही बचा है।
घटना की जानकारी पर सीओ आंवला और तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह लोगों को शांत कराया। बाद में पुलिस ने इफ्को के पास से आरोपी चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।