मीरगंज (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिला उत्पीड़न/दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला मीरगंज तहसील का है जहां हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के ही एक किशोर ने दुष्कर्म किया। किशोर छात्रा के घर में उस समय घुसा जब वह सो रही थी और जान से मारने की धमकी देकर मनमानी की। छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है।
मीरगंज तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली यह किशोरी तहसील मुख्यालय के एक विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा है। गुरुवार की रात वह घर में अकेली थी। भाई गांव में ही एक कार्यक्रम में गया था जबकि माता-पिता घर से कुछ दूर स्थित गौशाला में सो रहे थे। इसी दौरान गांव का ही एक किशोर घर में घुस गया। आहट सुनकर छात्रा की नींद खुल गई। आरोप है कि किशोर ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान छात्र का भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्म कपड़े लेने घर आया तो आरोपी किशोर भागने लगा। इस पर छात्रा के भाई ने उसके पैर पर डंडा मारा। किशोर कुछ लड़खड़ाया पर अंततः भाग निकला।
शोरगुल सुनकर छात्रा के पिता भी घऱ पहुंच गए। शुक्रवार को वह अपनी बेटी को लेकर मीरगंज थाने पहुंचे और नामजद तहरीर दी। मुकदमा ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है।