बरेली। “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत कायचिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत करगैना गौटियां में किया गया। शिविर में गठिया, त्वचा विकार, पेट के विकार, सर्दी, ज्वर, श्वास, कास आदि के 125 रोगियों का इलाज किया गया। इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए आयुष काढ़े का निःशुल्क वितरण किया गया।

शिविर का संचालन डॉ. नितिन शर्मा (शिविर प्रभारी) और डॉ. उज्मा फातमी द्वारा किया गया। शिविर में इंटर्न नुसरा फर्रुख, और दयाशंकर फार्मासिस्ट, कलेक्टर, अवनीश साहू ने सहयोग दिया। शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक  कॉलेज एवं चिकित्सालय प्रो. (डॉ.) डी.के. मौर्य के निर्देशन में किया गया।

error: Content is protected !!