अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी, 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिमोट का बटन दबाकर डिजिटली इस स्टेडियम का उद्घाटन किया तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में सामने आया।
इस तरह अब दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, सरदार पटेल के नाम पर अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसी के अंतर्गत है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है। इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की नहीं है।
उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के सचिव जय शाह नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौजूद थे।