बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने 65वें रेल सप्ताह के अवसर पर 2 अधिकारियों एवं 74 कर्मचारियों को उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्य तथा कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, उत्पादकता बढ़ाने और रेल दुर्घटनाओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम बुधवार को न्यू मॉडल कॉलोनी, इज्जतनगर के मैत्री सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया। पंत ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 इज्जतनगर मंडल के लिए उपलब्धियों भरा रहा। 12 फरवरी, 2021 को मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक ने इज्जतनगर मंडल को संरक्षा, वाणिज्य, विद्युत, लेखा, कार्मिक एवं राजभाषा अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्डें भी प्रदान कीं। इज्जतनगर स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार एवं स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। साथ ही बरेली सिटी रेलवे स्टेशन को बी-श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में मंडल रेल प्रबंधक इकाई के प्रमोद कुमार, मदन लाल, फरत खान; अपर मंडल रेल प्रबंधक इकाई के अमरेश कुमार, अनिल कुमार ठाकुर; मंडल भण्डार विभाग के राजेंद्र कुमार मिरोथा; राजभाषा विभाग के प्रभाकर कुमार मिश्रा; यांत्रिक (शक्ति) विभाग के सुनील कुमार, अमित कुमार, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, कुमार उदय मोहन; यांत्रिक (डीजल) विभाग के संजय कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप, प्रवीण कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, आशीष कुमार सक्सेना; कार्मिक विभाग के राजेंद्र प्रसाद जोशी, प्रशांत कुमार यादव, अरुण कुमार; सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के शैलेंद्र कुमार सिंह, राघव श्रीवास्तव, मोहित दिनकर, दलजीत सिंह, एरियल कंडुलना; रेल सुरक्षा बल विभाग के प्रशांत सिंह यादव, राम जियावन, राहेश सिंह राणा; परिचालन विभाग के गोविंद कुमार, माधव कुमार मल, दुर्गा नंद प्रसाद, अरुण पांडे, राकेश कुमार, राजीव कुमार सक्सेना, कृष्ण बिहारी, अनिल कुमार; संरक्षा विभाग के हीरा लाल, श्रवण कुमार; चिकित्सा विभाग के एल्मा एस. पॉल, मयंक गुप्ता, रामजी यादव; विद्युत विभाग के अफजल हुसैन, अभिनव डे, आशीष खान, ओंकार सिंह; टीआरडी विभाग के शिवजन कुमार यादव, लाल चंद, सुनील कुमार, अभिषेक, लेखा विभाग के अवधेश कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार, नितिन अग्रवाल, महेश चंद; वाणिज्य विभाग से राजेन्द्र प्रसाद, राम मिलन प्रसाद, ईश्वर चंद्र; यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) विभाग के लखमी चन्द्र मीणा, पप्पू कुमार, आर्यन खान, भगवान दास; डेमू विभाग के प्रशांत यादव, संतोष पासवान, इंजीनियरिंग विभाग के राम गोपाल, गजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, लक्ष्मण कुमार, अफसर अली, राकेश पाल, प्रभात कुमार, लक्ष्मी देवी, रवि प्रकाश कुशवाह, रवि शुक्ला, आलोक कुमार, विद्याराम, रामरूप मीणा और मनोज श्रीवास्तव शामिल हैं।