वाशिंगटन। 9/11 के दोषी अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाक में अमेरिकी सेना द्वारा हवाई हमले से मार गिराने के बाद लादेन के शव के टुकडों को समुद्र में नहीं फेंका गया बल्कि हिन्दुकुश पर्वत के ऊपर डाला गया। दरअसल ये दावा अमेरिका के एक खोजी पत्रकार सेमर हर्श ने किया है।
पुलित्जर पुरस्कार विजेता सेमर हर्श ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार की ओसामा को उचित इस्लामी तरीके से दफनाए जाने की बात गलत है और अमेरिकी विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन पर उसका शव ले जाकर समुद्र में नहीं फेंका गया। हालांकि अमेरिका ने हर्श के दावों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है। हर्श ने कहा कि घटना के कुछ ही हफ्तों के बाद विशेष अभियान कमान से लंबे समय से जुड़े दो सलाहकारों ने उन्हें बताया कि कार्ल विन्सन पर अंत्येष्टि नहीं हुई थी।
आपको बता दें कि हर्श ने अपने लेख के ज्यादातर दावे एक रिटायर्ड वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से किए हैं जिन्हें पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा के होने की खुफिया जानकारी के बारे में पता था।