बरेली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अपने साथियों के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी विसंगति पूर्ण है तथा बिना राय-मशविरा किए लागू कर दी गई। इसका सभी व्यापारियों ने विरोध किया। नोटबंदी के बाद जीएसटी की वजह से लाखों व्यापारी व्यापार बंद करने को मजबूर हो गए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श के बाद जीएसटी में उचित बदलाव किए जाएं।

इस मौके पर महानगर महासचिव अंकुश गुप्ता, सलीम खान, लियाकत हुसैन, परमिंदर सिंह, सुरेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!