बरेली। टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार, 26 फरवरी, 2021 को शुरू हो गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से इसका उद्घाटन किया। इस ट्रेन में अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं सुरक्षित एल.एच.बी. कोच जोड़े गए हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह नई ट्रेन (05325) टनकपुर से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान कर रात्रि 21.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (05326) दिल्ली से प्रातः 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर सायं 16.10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए एक सुगम्य साधन उपलब्ध हो गया है। साथ ही इस ट्रेन के चलने से उत्तरराखंड की जनता को दिल्ली जाने के लिए एक सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से पीलीभीत तक का खंड विद्युतीकृत है तथा पीलीभीत से टनकपुर (62 किमी.) तक का विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के उपरांत टनकपुर से दिल्ली तक सीधे विद्युत इंजन से ट्रेन चलायी जा सकेगी।
रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 4200 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (125.09 किमी.) नई लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। हरिद्वार-लक्सर खंड (27 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
गोयल ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में रेलवे द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गए जिसके अन्तर्गत वर्ष 2017 में पीलीभीत-टनकपुर खंड का गेज कन्वर्जन पूरा कर टनकपुर रेलवे स्टेशन को ब्रॉड गेज लाइन से जोड़ा गया।
इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ड़ॉ रमेश पोखरियाल ’निशंक’ भी उपस्थित थे।
टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, पुष्कर सिंह धामी और पूरन सिंह फर्त्याल तथा रेलवे बोर्ड से सदस्य पुर्णेन्दु मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने किया।