लंदन। मानव अंगों जैसे किडनी, लीवर आदि के काले कारोबार के बारे में तो आपने सुना ही होगा, ऑनलाइन कपड़े, जूते, सोना-चांदी और घरेलू सामान बेचे जाने की जानकारी तो हर किसी को है। लेकिन, ब्रिटेन में जो चीज ऑनलाइन बेची जा रही है, उसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, ब्रिटेन में इंसान की खोपड़ी का धड़ल्ले से ऑनलाइन कारोबार चल रहा है और यह पूरी तरह कानून सम्मत है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन बेची जा रहीं ज्यादातर खोपड़ियों की खरीदारी मेडिकल साइंस और शोध के लिए की जाती है। ब्रिटेन में इंसान की हड्डियों और खोपड़ियों को बेचने पर किसी तरह की रोक नहीं है। इसलिए ये आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। फिलहाल यहां इसका कारोबार 46 हजार पाउंड का है जो काफी तेजी से बढ़ रहा है।