रेली। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कामर्शियल कोर्ट के मंडलीय कार्यालय, आबकारी विभाग के मालखाना और भूलेख विभाग के कार्यालय के चोरों ने ताले चटका दिए। चोर भूलेख कार्यालय से दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन समेत काफी सामान समेट ले गए। हजरत अली जयंती के चलते कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से घटना की जानकारी आज शनिवार की सुबह हुई। चूंकि कॉमर्शियल कोर्ट में कल शुक्रवार को काम हुआ थी इसलिए घटना की जानकारी उसी दिन पुलिस को दे दी गई।

आबकारी विभाग के मालखाने से भी कुछ सामान चोरी हुआ है। कई फाइलें भी चोरी होने की चर्चा है। इस मालखाने में मुख्यतः पकड़ी गई अवैध शराब रखी थी। यहां का कुछ सामान कामर्शियल कोर्ट की छत पर बिखरा मिला। इनमें तमंचा, बीयर के खाली केन और प्लास्टिक के कट्टे शामिल है। पुलिस ने ये सभी सामान कब्जे में ले लिया है। चोरी की घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है। कामर्शियल कोर्ट कार्यालय से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!