बरेली। प्राथमिक विद्यालय नरियावल में वसंत पंचमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने पीले रंग की वेशभूषा धारण कर पीले रंग के पुष्प अर्पित किए। विद्यालय की साज-सज्जा में भी पीले रंग को विशेष महत्व दिया गया। बच्चों और अभिभावकों ने रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बिथरी चैनपुर में भी मना वसंतोत्सव
बिथरी चैनपुर में शिक्षकों एवं छात्राओं ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति एवं वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य पारुल चंद्रा ने स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया। छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु काव्यगोष्ठी आयोजित कर मन मोह लिया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा, जिला समन्वयक चंद्रभान यादव, एसआरजी लक्ष्मी शुक्ला सहित विद्यालय स्टाफ के विभा सक्सेना, समिता श्रीवास्तव, रजनी गुप्ता, पूनम, स्वाति पाराशरी, आकांक्षा राजपूत, धर्म कुमारी, देवकीनंदन पाठक आदि मौजूद थे।