फरीदपुर (बरेली)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइडिल के सामने एक दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। इस मामले में दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार की रात बुध बाजार के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनता ट्रेडर्स से चोरों ने लाखों रुपये के माल पर अपना हाथ साफ कर लिया। जब दुकान मालिक गुरुवार को दुकान खोलने पहुंचा तो वहां का नजारा देख अवाक् रह गया। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और कोतवाल सुरेंद्र कुमार पचौरी, कस्बा इंचार्ज सहित अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मामले को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा है। गौरतलब है कि कस्बे में पिछले एक माह के दौरान चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है।