फरीदपुर (बरेली)। आम आदमी पार्टी (आप) की नवादा बिलसंडी में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष इंजीनियर जनक प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनेगी और गरीबी के कारण किसी की मौत नहीं होने दी जाएगी। पंचायत चुनाव में आप के प्रत्याशी उतारते हुए आम जनता का सहयोग लिया जा रहा है।

जनक प्रसाद ने कहा कि दिल्ली में हुए उपचुनाव में आप ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया।  इसी तरह वह पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी अपना दम दिखाएगी। शुक्रवार को इस सभा का आयोजन जिला पंचायत वार्ड 49 से सदस्य प्रत्याशी सुमन यादव के समर्थन में किया गया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि अब तक की सरकारों के कार्यकाल में गरीबी के कारण मौतें हुई हैं। आम आदमी पार्टी इस बात की गारंटी देती है कि उत्तर प्रदेश में कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा। उनको अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा के साथ-साथ बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी।

वक्ताओं ने कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गन्ना किसानों को आश्वस्त करते हुए गारंटी दी है कि गन्ना किसान द्वारा मिल पर गन्ना डालकर घर पहुंचने से पहले उसके खाते में भुगतान पहुंच जाएगा।

राजीव गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम सिंह दारोगा एवं डा पी पी सिंह यादव, जेम्स लायल, महिला विंग की जिलाध्यक्ष,  शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कृष्णा भारद्वाज आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। 

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुमित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष सुमन कश्यप, महिला विंग की जिलाध्यक्ष राजकुमारी, वरिष्ठ विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद मियां, विधानसभा यूथ विंग उपाध्यक्ष वैभव सिंह तोमर, वार्ड 49 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुमन यादव, वार्ड 52 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जयदेव कनौजिया, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!