रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित मशहूर अंग्रेजी शराब उत्पादक रेडिको खेतान फैक्ट्री (रामपुर डिस्टलरी) में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। पाइप लाइन से शुरू हुई आग देखते ही देखते टैंकरों तक पहुंच गई। अफरा-तफरी और भगदड़ में 10 लोग चोटिल हो गए। तीन श्रमिकों के झुलसने की भी खबर है जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौक पर पहुंच गईं।
फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
रामपुर पुलिस के अनुसार स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।