आंवला (बरेली)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आंवला नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में 36 जोड़ी युगल विवाह बंधन में बंध गए।
इस अवसर पर धार्मिक विविधता भी देखने को मिली। हिंदू जोड़ों के विवाह के समय मंत्र गूंजे तो मुस्लिम जोड़ों के विवाह के समय काजी मौजूद रहे। सभी युगलों ने विवाह की धार्मिक रस्मों के बाद एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। सभी जोड़ों को उनके माता-पिता, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उपहार और आशीर्वाद दिया।
विधायक आंवला धर्मपाल सिंह ने सभी जोड़ों को योजना के तहत 35-35 हजार रुपये के चेक दिए। पालिका की ओर से घर-गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। विधायक धर्मपाल सिंह एवं पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब गरीबों की बेटी की शादी भी अच्छे बारात घर में करवाने का हम कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष रस्तोगी, सभासद बीना रस्तोगी, मीना मौर्य, कांता रस्तोगी, आशू एडवोकेट, हरिओम यादव सहित सभी सभासद, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य आदि मौजूद रहे।