बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मानव सेवा क्लब द्वारा कुंवरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में घर-घर जाकर चौका-बर्तन और झाड़ू-पोछा करने तथा खाना बनाकर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाली महिलाओं को जरूरत का सामान देकर सम्मानित किया गया। इन घरेलू सहायिकाओं में शैफाली, बेबी, सुमन, अनीता और कमला शामिल हैं।

इसी कार्यक्रम में शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. संध्या सक्सेना तथा पर्यावरण में योगदान के लिए प्रमिला और कल्पना गुप्ता को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, महासचिव अभय सिंह भटनागर, सत्येंद्र सक्सेना और शकुन सक्सेना ने प्रदान किया। सभी का आभार इंद्र देव त्रिवेदी और वेद प्रकाश ने जताया।

 
error: Content is protected !!