बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति ने महिलाओं को शपथ दिलाई कि वे अपने बच्चों को संस्कारवान एवं स्वावलंबी बनाएंगी जिससे समाज को नई दिशा मिल सके। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर एडवोकेट ने कहा कि देश को बचाना है तो बेटियां बचाइए। जितना स्नेह बेटे से करते हो उतना ही प्यार बेटी से करो।

इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन और 112 आपात सेवायएँ आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

शपथ लेने वालों में सुविता रानी, मीनाक्षी शर्मा, नीतू शर्मा, पूजा सक्सेना, नीरज पांडे, सुमन कुमारी, नसरीन, ममता कुमारी गंगवार, गीता गौतमी, विमलेश मिश्रा, आरती पाली, एकता रानी, पुष्पा देवी, रीना, प्रभा पाल, लक्ष्मी देवी, ज्योति सैनी, गीता रानी, मिथलेश, अनुपम मित्तल, तसनीम सविदा, रेनू शर्मा, ममता, शशि भारती, बबीता, जैनब आरा, मृदुला प्रवीण, सीमा अरोरा आदि शामिल थीं।

 
error: Content is protected !!