आंवला (बरेली)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नारायणी नमस्तुते कार्यक्रम में क्षेत्र की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सामाजिक कार्य, चिकित्सा, शिक्षा, खेलकूद, प्रशासन एवं अन्य क्षेत्रों में अपना सराहनीय योगदान दिया है।
समाजसेवी एवं लाइव 24 फाउंडेशन के चेयरमैन प्रमोद ठाकुर द्वारा मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री एवं महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया और इनकी ऑनलाइन प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहनी चाहिए। उनका कहना था कि जब तक महिलाओं की निर्णय लेने में भागीदारी नहीं होगी तब तक उनको समस्याओं से जूझना पड़ेगा। महिलाओं को जागरूक करें और उनका सम्मान करें।
कार्यक्रम में 51 महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी और सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद ठाकुर को युवाओं ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भूमिका चंद्रा, आयुषी गॉड, बीना रस्तोगी, सीमा तिवारी, राधा जौहरी, राघव गुप्ता,, अनामिका नागपाल गेरा, मीना मौर्य, उषा सतीजा, अभिनेत्री दिशा पाटनी की माता पद्मा पाटनी, सीमा सक्सेना, शिखा सिंह, पूनम शुक्ला, उप जिला अधिकारी पारुल तरार, पुष्पा अरुण, लता कश्यप, नीता जोशी,, सारिका रस्तोगी, पूनम, हेमा गेरा, डॉ वसुधा श्रीवास्तव, मेघराज सिंह, कोतवाल मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद सक्सेना ने किया।