नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई से महंगाई भत्ते का पूरा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सभी तीनों लंबित किस्तों को 1 जुलाई से रिस्टोर किया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस फैसले से उसके 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा जिन्हें पुरानी दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के डीआर (DR) की तीन किस्तों को कोविड-19 महामारी की वजह से फ्रीज कर दिया गया था। ये तीन इंस्टॉलमेंट 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को देय थे।