बरेली। पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को कुछ देर के बरेली प्रवास के दौरान भी भाजपा पर हमलावर रहे। उनके निशाने पर खासतौर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रही। कहा- भाजपा हमारी सरकार के कामों का श्रेय ले रही है।

अखिलेश यादव मुरादाबाद में आयोजित कार्यशाला में जाने के दौरान कुछ देर के लिए बरेली एयरपोर्ट पर रुके थे। एयरपोर्ट पर निजी विमान से बाहर आने के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि जिन कामों को लेकर भाजपा विकास की बात कह रही है, वे सारे काम सपा सरकार में स्वीकृत हुए थे। उन्होंने हाल में शुरू हुई बरेली-दिल्ली फ्लाइट को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा- जिस एयरपोर्ट का जिक्र भाजपा कर रही है, उसकी जमीन और उसका प्राथमिक बजट हमारी सरकार ने ही जारी किया था। उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में बहुत सारी जगहों पर एयरपोर्ट देने की बात कह रही है लेकिन वहां फ्लाइट शुरू नहीं करवा सकी है।

एयरपोर्ट पर सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी आदि ने उनका स्वागत किया और बरेली के राजनीतिक माहौल की जानकारी दी।

यहां कुछ देर रुकने के बाद अखिलेश यादव मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। 

error: Content is protected !!