बरेली। महाशिवरात्रि पर शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आकर्षक झांकियां इसकी शोभा बढ़ा रही थीं तो ढोल-ताशे और बैंड-बाजे का मधुर संगीत कानों में भक्ति रस घोल रहा था। स्वागत में सड़कों के दोनों किनारे खड़े भक्तगण जब स्वरूपों पर फूलों की बरसात कर रहे थे तो सड़क पर पुष्प-चादर बिछी नजर आ रही थी।
गुरुवार को शोभायत्रा का शुभारंभ पूर्वाह्न 11बजे चाहवाई से हुआ। दर्जनों शानदार झांकियों और नृत्य मंडली के साथ शिव बरात जहां से भी गुजरी, कारवां बढ़ता गया। आयोजकों और पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भक्तों का रेला बढ़ता ही रहा। चहुंओर भोले के जयघोष से नाथनगरी गुंजायमान होती रही। रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कई स्थानों पर शिव बरात में शामिल भक्तों को जलपान भी कराया गया। जगह-जगह ठंडाई का प्रसाद भी वितरित किया गया।
शोभयात्रा गुद्दड़बाग, बानखाना, गौरीशंकर मंदिर, गुलाबनगर, केलाबाग, मुरावपुरा, गढ़ी चौकी, अलखनाथ रोड, किला चौकी, साहूकारा बाजार, नीम की चढ़ाई, बड़ा बाजार, कुतबखाना, चौराहा, शिवाजी मार्ग, आलमगीरी गंज, साहू गोपीनाथ कॉलेज, कालीबड़ी, बरेली कॉलेज गेट, नावेल्टी चौराहा, कोतवाली, जिला अस्पताल रोड आदि शहर के दर्जनो स्थानों का भ्रमण करने के बाद देर रात चाहवाई में ही संपन्न हुई।
कोराना काल के बाद शहर में जनसहभागिता का यह पहला बड़ा धार्मिक आयोजन था। शोभायात्रा के मुख्य आयोजक-संयोजक पं. प्रदीप कुमार कौशिक ने बताया कि इसका आयोजन पिछले 54 वर्ष से निरंतर हो रहा है। लोग बढ़-चढ़ कर न केवल हिस्सा लेते हैं, बल्कि हर तरह से सहयोग भी करते हैं।
शिव शक्ति प्रदोष महामंडल प्रबंध समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य सुरेश चन्द्र शर्मा, राम निवास शर्मा, मनी सक्सेना, अखिलेश जौहरी, संजीव सक्सेना, शंकरलाल शर्मा, संजू श्रीवास्तव, राहुल श्रवास्तव और राजू रस्तोगी आदि का खास सहयोग रहा। पं. प्रदीप कौशिक ने बताया कि 13 मार्च को अपराह्न 1 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।