बरेली। महाशिवरात्रि के अवसर पर अति जरूरतमंद दो कन्याओं के विवाह के लिए वह सभी सामान दिया गया जो किसी भी गृहस्थी के लिए आवश्यक होता है। मानव सेवा क्लब द्वारा क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम के अतिरिक्त क्लब की सदस्य कमल भारती ने बारातियों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया।

इनमें से एक कन्या सिकलापुर निवासी हरिशंकर की पुत्री है जो पल्लेदारी का काम करते हैं जबकि पत्नी किसी बताशे वाले कि दुकान में काम करती है। दूसरी कन्या स्वर्गीय दया राम की पुत्री है। हार्टमैन पुल के पस रहने वाली इस कन्या की मां ननकी घर-घर जाकर चौका बर्तन का काम करती है। दोनों कन्याओं को गद्दा, रजाई,  तकिया, टिन का बड़ा बक्सा, कुर्सी-मेज का सेट, अटैची, बहुत सारे अन्य उपहार और नकद राशि भी दी गई।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि उनका क्लब 600 से भी ज्यादा गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग कर चुका है। कार्यक्रम के अतिथि एलबीएस. पूर्व डायरेक्टर प्रो. राजेन्द्र भारती ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना किसी अनुष्ठान से कम नहीं है।

कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष सीए राजेन विद्यार्थी, इन्द्र देव त्रिवेदी, नरेश मलिक, रश्मि उपाध्याय, मयंक अग्रवाल, मधु वर्मा, डॉ. सुरेश रस्तोगी, सीएसअंकित अग्रवाल, कमल भारती का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!