बरेली। बरेली निवासी भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू “पप्पू” की पत्नी रेखा आर्य एक बार फिर उत्तराखंड में मंत्री बनी हैं। उन्होंने शुक्रवार को पारम्परिक परिधान में शपथ लेकर सभी का मन मोह लिया।
राज्य में महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा देने में रेखा आर्य ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के नारे को बुलंद करते हुए बीते 4 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जहां एक तरफ महिलाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षा के क्षेत्र में टॉप करने वाली बालिकाओं के लिए मोबाइल वितरण कार्यक्रम चलाए गए,वहीं सुदृढ़ महिला साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया। प्रदेश के सभी जनपदों में कुपोषित बच्चों के लिए अंडा-केला योजना,महिला और युवतियों के लिए सेनेटरी नैपकिन योजना के साथ-साथ मुसीबत में फंसी महिलाओं और युवतियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पैनिक बटन योजना की शुरुआत भी प्रदेश में की गई।
इसके अलावा प्रदेश में आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण, उत्तराखंड परिधान “म्यर पहचान “कार्यक्रम का सफल संचालन करना,राज्य में लिंगानुपात को बढ़ावा देने में सफलता हासिल करना,पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चो को सुपोषित करने की योजना का सफल संचालन, नारी निकेतनों का सुदृढ़ीकरण करने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में राजकीय बाल गृह का सुदृढ़ीकरण करना भी रेखा आर्य की एक बड़ी उपलब्धि रही।
पशुपालन के क्षेत्र में उपलब्धि
पशुपालन मंत्री के तौर पर रेखा आर्य ने बीते 4 वर्षों में प्रदेश में पशु धन बीमा योजना का संचालन बेहद सफलता से किया, उधर भारत सरकार की टीकाकरण योजना के सफल संचालन को लेकर राज्य सरकार को पुरस्कार भी मिला,राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऋषिकेश में पशु वीर्य लैब का उद्धघाटन किया गया, राज्य के बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिए बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “हिमालयन गोट मीट” योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा पैरावेटो का मानदेय देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के भेड़ और बकरी पालकों को सरल एवं सस्ता ऋण देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
मत्स्य पालन के क्षेत्र में उपलब्धि
मत्स्य पालन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से “फिश आउटलेट वैन” योजना का सफल संचालन प्रदेश में किया गया। मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में “मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड” योजना का शुभारंभ भी किया गया। साथ ही साथ मत्स्य पालन को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थित सभी हेचरी का सुदृढ़ीकरण किया गया।
कुल मिलाकर अपने बीते 4 वर्षों के कार्यकाल में रेखा आर्य द्वारा किए गए इन कार्यों से जहां एक तरफ जनता में उनकी मजबूत पकड़ बनी,वहीं दूसरी तरफ ईमानदारी एवं निष्ठा से किए गए कार्यो के कारण सत्ता,संगठन और संघ में भी पकड़ मजबूत हुई।