फरीदपुर(बरेली)। गन्ने की फसल को काटने के लिए जब किसान पोशाकी लाल पुत्र बसंत निवासी लाइन पार मठिया अपने खेत में पहुंचा तो वहां उसे काले सांप ने डंस लिया। घबराया किसान कराहता हुआ घर पर पहुंचा जहां उसने दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पुत्री कोमल (5) एवं पत्नी कलावती को छोड़ गया है। परिवार वालों ने सरकारी राहत कोष से नियमानुसार आर्थिक सहायता की मांग की है।