आंवला (बरेली)। आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाया। धर्मपाल सिंह ने प्रतीक्षालय में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया, फिर टीका लगवाकर आधा घंटा डॉक्टरों की निगरानी में रहे।

धर्मपाल सिंह के साथ टीका लगवाने वालों में परमेश्वरी दयाल फौजी, भाजपा गुलड़िया मंडल अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, डॉ केपी सिंह चौहान,  प्रधान,राजेन्द्र वर्मा प्रधान,गुलड़िया मंदिर पुजारी अशोक कुमार आदि शामिल थे।

डॉ अजय कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील की वे टीका लगवाने में लापरवाही न करें। जिन लोगों का नंबर आए, टीकाकरण जरूर कराएं। सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क लगाया जा रहा है जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपये का भुगतान करना होता है।

error: Content is protected !!