आंवला (बरेली)। आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि जो कार्य अन्य दलों की सरकारें 50 वर्षों में न कर सकीं वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मात्र 4 वर्षों में कर दिखाया है।
भाजपा विधायक ने शुक्रवार को सिरौली मंडल के बरसेर, लीलौर, विशनपुरी, ब्योधन खुर्द, गुलड़िया अरिल आदि गांवों में आयोजित ग्राम चौपाल में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया और प्रदेश में एक्स्प्रेसवे हाईवे का जाल बिछाया है जिससे हर क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। इसके अलावा लाखों युवकों को सरकारी नौकरियों में लगाया गया। महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर धुंआ उगलने वाले चूल्हे से निजात दिलाई गई। किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कानून व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन प्रदेश की जनता देख रही है।
इन चौपालों में पुष्पेंद्र वर्मा, वीरपाल सिंह, रोहित सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, सुंदर लाल वर्मा, काफी आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता भाजपा सिरौली मंडलाध्यक्ष यशु गुप्ता ने की ।