आंवला (बरेली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आंवला सांगठनिक जिले के स्वयंसेवकों के सिरौली के एक बारातघर में आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग में बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वयंसेवकों का संपूर्ण विकास करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में उन्हें संस्कारवान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में शुक्रवार को शाखा लगाने के साथ-साथ दंड चलाना सिखाया गया।
आरएसएस के जिला संचालक प्रह्लाद, प्रवीन सक्सेना, अंकुर अग्रवाल, भरत लाल, विश्व प्रताप आदि शिविर की व्यवस्थाएं देखने के साथ-साथ स्वयंसेवकों में देश-राष्ट्र प्रेम की भावना भरने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को गोपाल गुप्ता, उषा सतीजा आदि ने भी प्राथमिक शिक्षा वर्ग वर्ग में पहुंचकर सहभागिता की