नई दिल्ली। सरकार ने संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को सत्र का समय बढ़ने की जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार सत्र के लिए सूचीबद्ध सभी 25 बिल पारित कराना चाहती है। आपको याद होगा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार संसद के मौजूदा सत्र की अवधि बढ़ सकती है। दरअसल, अहम बिलों के लिए सरकार 10 बैठकें बढ़ाने के मूड में थी। 

बैठक में शाह ने सांसदों से कहा था कि लंबित बिलों को पारित कराने के लिए संसद सत्र की अवधि बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में सरकार की ओर से विपक्षी दलों से भी बातचीत की जानी थी, हालांकि समाचार लिखे जाने ताक इसकी सूचना नहीं मिली है।

error: Content is protected !!