लखनऊ। अंधविश्वास एक बार फिर आस्था पर भारी पड़ा। मंदिरों में “मूर्तियां ने एक बार फिर दूध पिया”। मैनपुरी के बाद पीलीभीत के पूरनपुर में भी इस तरह के मामले सामने आए। लोग मंदिरों में उमड़ पड़े।
नंदी की मूर्तियों के दूध पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पूरनपुर की पंकज कॉलोनी स्थित भोला नाथ मंदिर और बंडा बस स्टैंड मंदिर समेत कई मंदिरों में नंदी की मूर्ति दूध पी रही है। जो भी इस वीडियो को देखता, मंदिरों की ओर दौड़ पड़ता जिनमें इस “चमत्कार को नमस्कार” करने वाले तो शामिल थे ही, ऐसे लोग भी थे जो मंदिरों में लोगों को ऐसा करते देख मजा ले रहे थे। शिवालयों पर भक्तों का तांता लगा रहा। पंकज कॉलोनी के भोला नाथ मंदिर में नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने वालों की गुरुवार देर रात तक भीड़ लगी रही। रात 8 सो 10 बजे के बीच कई मंदिरों का यही हाल था। इस बारे में मंदिर पहुंचे लोगों से पूछा गया तो की लोगों का जवाब था कि मूर्तियों ने गुरुवार की रात ही दूध पिया और आज नहीं पी रही हैं।
इससे पहले मैनपुरी में भी ऐसी ही अफवाह फैली थी, फर्क सिर्फ इतनी था कि वहां लड्डू गोपाल दूध पी रहे थे। लड्डू गोपाल की छोटी प्रतिमा कई घरों में होती है तो ऐसे में जिनके यहां ऐसी प्रतिमा हैं, उनके घर के बाहर भी दूध पिलाने वालों की लाइन लग गई। कई महिलाओं ने तो लड्डू गोपाल को आधा गिलास तक दूध पिलाने का दावा किया। मोबाइल फोन ने इस “चमत्कार” को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी। तरह –तगह के
इससे
पहले 21 सितंबर 1995 की को भी देशभर में अफवाह फैली थी कि भगवान गणेश की मूर्तियां दूध
पी रही हैं। उस दिन गणेश मंदिरों पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था। बाद में पता
चला कि तांत्रिक चंद्रास्वामी के आश्रम से अफवाह उड़ाई गई थी। इसके बाद भी साल 2012 में राजस्थान के कई मंदिरों में
भगवान गणेश की मूर्ति के दूध पीने की अफवाह फैलने के बाद वहां भी मंदिरों में
भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके बाद भी समय-समय पर
ऐसी अफवाहें उड़ती रही हैं।