आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के गुरुगांव में बुधवार को एक नरकंकाल मिला। समीप ही पड़े कपड़ों व अन्य सामान आदि से कंकाल की शिनाख्त गांव के ही रामस्वरूप (45) के रूप में हुई। पुलिस ने खोपड़ी व अन्य हड्डियों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।

सुबह राजपाल के खेत में कंकाल पड़ा होने की जानकारी होते ही ग्राम गुरुगांव में हड़कंप मच गया। दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर हाजीपुर निवासी नत्थो देवी ने कंकाल के पास पड़े कपड़े आदि सामान से उसकी शिनाख्त अपने भाई रामस्वरूप के तौर पर की। नत्थो देवी ने बताया कि उसका भाई बीते 14 मार्च से गायब था जिसकी गुमशुगदी उसने दर्ज कराई थी। वह शराब पीने का आदी था और कई बीमारियां भी थीं। इन दिनों वह अपना इलाज करा रहा था। रामस्वरूप के परिवार में और कोई नहीं है इसलिए उसने अपने भांजे महेंद्र के नाम जमीन का बैनामा करा दिया था।

नत्थो देवी का कहना है कि रामस्वरूप की किसी से दुश्मनी नहीं थी लेकिन हालात कुछ और संकेत कर रहे थे। खेत में जहां कंकाल पड़ा था, वहां गेहूं के पौधे टूटे मिले जिससे लगता है कि खींचतान या मारपीट हुई होगी।

बड़ागांव चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि रामस्वरूप शराब पीने का आदी था। पास के मंदिर पर भागवत कथा चल रही थी। 14 मार्च को वह वहां गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है।

error: Content is protected !!