नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कार्यालयों में सप्ताह में केवल 4 दिन कार्य करने का नियम बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही अटकलों की गुरुवार को हवा निकल गई। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा कि हफ्ते में केवल 4 दिन काम का कोई नया नियम केंद्रीय कार्यालयों में लागू होने नहीं जा रहा है। इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है।

संतोष गंगवार ने संसद को दी गई जानकारी में पूरी तरह से साफ कर दिया है कि न तो सप्ताह में 4 दिन और न ही हफ्ते में 40 घंटे काम के किसी प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है। इसका मतलब ये हुआ कि केंद्रीय कर्मचारी पहले की तरह ही काम करते रहेंगे। उनकी साप्ताहिक छुट्टियों और काम के घंटों में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

संतोष गंगवार ने कहा है कि पहले के वेतन आयोग के मुताबिक ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश, छुट्टी और काम के घंटे तय हैं और आगे भी उनके लिए इसी तरह के नियम जारी रहेंगे।

अभी क्या हैं नियम

चौथे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काम के घंटे और छुट्टियां तय है। सातवें वेतन आयोग में भी इन्हीं सिफारिशों को आगे बढ़ाया गया है जिनके मुताबिक अभी केंद्रीय कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन  और रोजाना 8.30 घंटे काम करना होता है। इस तरह 5 दिनों में कुल 42.30 घंटे काम करना होता है। खबर थी कि काम के घंटे घटाकर 40 किए जा सकते हैं लेकिन फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार इस एजेंडे पर कोई काम नहीं कर रही है।

error: Content is protected !!