श्रीनगर। (Amarnath Yatra 2021) अमरनाथ यात्रा में इस साल 6 लाख शिवभक्तों के आने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसी के आधार पर तैयारी शुरू कर दी है। इस यात्रा के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने सुरक्षित और परेशानी मुक्त अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की। उन्होंने कश्मीर और जम्मू के डिवीजनल कमिश्नरों को निर्देश दिया कि वे विशेष रूप से कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, रामबन, अनंतनाग, श्रीनगर और बालटाल में यात्रा मार्ग के साथ ही ट्रांजिट कैंपों की व्यवस्था की बारीकी से निगरानी करें।

सुब्रह्मण्यम ने कहा कि दोनों संभागीय प्रशासन 6 लाख यात्रियों के आवागमन के उद्देश्य के साथ इंतजामों को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मंडलायुक्त कश्मीर और जम्मू को यात्रा रूट कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, रामबन, अनंतनाग, श्रीनगर, बालटाल और चंदनबाड़ी में प्रबंधों की निगरानी करने को कहा। 

जिला उपायुक्तों को संबंधित क्षेत्रों में ट्राजिस्ट कैंपों में यात्री क्षमता बढ़ाने को कहा गया है। इन कैंपों में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और यात्रा से पूर्व सभी इंतजामों को सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अमरनाथ यात्रा के लिए आगामी 1 अप्रैल से अग्रिम यात्री पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। 56 दिवसीय यात्रा 28 जून को सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और हमेशा की तरह रक्षाबंधन के दिन (22 अगस्त) समाप्त होगी।

error: Content is protected !!