बरेली। रंगभरी एकादशी के मौके पर गुरुवार को भव्य श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई। मारवाडीगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर से दोपहर 3 बजे शुरू हुई निशान यात्र नरकुलागंज, मूर्ति नर्सिंग होम आदि मार्गों से होते हुए नई बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर पर सायं पांच बजे विश्राम के लिए पहुंची।
यात्रा में तमाम श्याम प्रेमी हाथों में निशान लिए नाचते-गाते बाबा का गुणगान करते नजर आए। जमकर रंग-गुलाल बरसा। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का निशान यात्रा का स्वागत किया। फाल्ग्न की एकादशी के दिन बरेली में भी खाटू जैसा नजारा देखने को मिला। सांय सात बजे से बाबा श्याम प्रेमियों ने अपने श्याम को भजनो से रिझाया। भजन प्रवाहक शिवम् शर्मा के भजनों पर सभी प्रेमी झूम उठे।
मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राम खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, सुंदर महारज सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।