बरेली। राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा  के अंतर्गत एसआरएम राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के  कौमारभृत्य तथा स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये गए। इनके माध्यम से प्रसव पूर्व देखभाल, पूरक आहार, वृद्धि निगरानी, सफाई और स्वच्छता, नवजात बच्चों को मां के दूध का महत्व, एनीमिया, किशोरियों को आहार, शिक्षा, उम्र के अनुसार पोषण, पोषण जागरूकता तथा स्वास्थ्य संबंधित आहार आदि के बारे में जागरूक करने का कार्य किया गया।

प्राचार्य डॉ॰ दिनेश कुमार मौर्य  ने बताया कि  राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा  के तहत प्रत्येक दिवस  बालक, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण आदि से जुड़े कार्यक्रम जॆसे जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए तथा एवं बच्चों के लिए सुपोषण आहार व्यवस्था के विवरण पत्र का वितरण किये  गए। 

इसी क्रम में शुक्रवार को उमा फार्मेसी  के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित  किया गया। इसमें डॉ॰ देवकी नंदन शर्मा, डॉ॰ रमेश कुमार गॊतम, डॉ॰ पूर्णिमा राव एवं डॉ रिंकी  ने मरीजों की जांच की। उमा फार्मेसी के प्रतिनिधि शिव ओम श्रीवास्तव का  विशेष सहयोग रहा।

इंटर्न डॉ ज्योति अग्रवाल तथा शिखा सक्सेना, राजकुमार, प्रमोद कुमार ने  शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!