बरेली। मानव सेवा क्लब ने शनिवार को आलमगीरी गंज स्थित काशी वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ होली का पर्व उमंग और उत्साह के साथ मनाया। वृद्धजनों को गुलाल लगाकर ससम्मान टोपी और हार पहनाया। गुझिया, मिठाई और फल का वितरण किया।
कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ और क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ एमएम अग्रवाल ने कहा कि वृद्धजनों के साथ होली मनाने में ऐसा आनंद आया जैसे अपने माता-पिता के साथ त्यौहार मनाने में आता है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, रश्मि उपाध्याय, वेदप्रकाश सक्सेना और प्रमिला सक्सेना ने विशेष सहयोग किया।