बरेली। निष्काम संकीर्तन मंडल द्वारा शनिवार को बांके बिहारी मंदिर में भजन संध्या एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। गढ़ईया निवासी सतेन्द्र पांडेय परिवार द्वारा होली (फाल्गुन पूर्णिमा) की पूर्व संध्या पर कराए गए इस आयोजन में गुलाल और फूलों की होली से रंग भर गया। भजनों पर लोग मंत्रमुग्ध होकर नाचते दिखे।
नवीन मोहन पांडेय, विकास नारायण खन्ना, संदीप मेहरा, निष्काम पांडेय, गोपाल मोहन पांडेय, सतेंद्र पांडेय, शिव कुमार, सूरज गुप्ता, निखिल आदि ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन सुनाए।
इस अवसर पर शिवकुमार बरतरिया, डॉ विमल भारद्वाज, आशु अग्रवाल, राजनारायण गुप्ता, महेंद्र टिकयानी, अनिल मुनि, अमित भारद्वाज, मोनू पांडेय, मोनू मिश्रा, देवेन्द्र मिश्रा, कौशिक टंडन, गौरीशंकर शर्मा, कौशल सारस्वत, अरुण वर्मा, विराद शर्मा आदि मौजूद रहे।