लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात गंभीर होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 1368 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। राजधानी लखनऊ में स्थिति लगातार बिगड रही है। राज्य में सबसे ज्यादा 499 नए रोगी यहीं मिले हैं जिसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है।

राज्य में नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मुकाबले कम मरीज रिकवर हो रहे हैं। 24 घंटों में 1368 नए रोगी मिले पर 299 संक्रमित ही स्वस्थ हुए। यह महामारी राज्य में अब तक कुल 8790 लोगों की जान ले चुकी है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होने की वजह से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 8669 हो गए हैं। 

पिछले 24 घंटों के दौरान वाराणसी में 75, मथुरा में 61, प्रयागराज में 57, कानपुर में 53, रयबरेली और उन्नाव में 48-48, गौतम बुद्ध नगर में 46 और गाजियाबद में 34 मरीज मिले हैं। मेरठ जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां 348 सैंपल की जांच की गई जिसमें 16 मरीज संक्रमित निकले हैं। रोजाना 4000 से ज्यादा सैंपल की जांच होती है। सोमवार को होली की वजह से जांच कम हुई।बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से लखनऊ में 2 जबकि कानपुर, वाराणसी और आगरा में 1-1 मरीज की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 97.4 प्रतिशत गया है। मार्च के पहले सप्ताह में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

error: Content is protected !!