बरेली। कांग्रेस की जिला पंचायत चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की जिला कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। साथ ही चुनावी टिकट के लिए आवेदन करने वालों का साक्षात्कार लेकर उनकी स्क्रीनिंग की गई। कुल 25 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव संजीव शर्मा एवं जनपद प्रभारी जितेंद कश्यप भी मौजूद रहे।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवरन कुमार गंगवार, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार, मीरगंज चैयरमैन इलियास अंसारी, पूर्व प्रत्याशी प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी नवाब मुजाहिद खान, पूर्व प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू, पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डॉ मेहंदी हसन, पूर्व ज़िला अध्यक्ष सुरेन्द्र पांडेय, तारा चन्द्र चौधरी, सुनील मनचंदा, प्रवक्ता राज शर्मा आदि ने साक्षात्कार लिये एवं स्क्रीनिंग की।

स्क्रीनिंग के बाद कमेटी ने 25 वार्डों में प्रत्याशी घोषित किये। ये हैं- वार्ड नंबर 01से चरन सिंह,  02 इरशाद मंसूरी, 03 सुधीर रस्तोगी, 04 नवाब हुसैन, 05 मुख्तार अहमद ,06 रजनी, 16  संतोष देवी, 19 रामपाल माली, 22 महारानी मौर्य ,23 फहीम अहमद,  29 गुड्डू अल्वी,30 ताहिर हुसैन, 31 मनोज शर्मा, 32 शाहीना बेगम, 33 सुदेश शर्मा, 37 गुफरान अली ,42 अमित कश्यप, 43 नसीम बेगम, 44 फहीम हुसैन ,50 आशा देवी, 51 सीमा यादव ,52 पिंकी रानी, 55 रघुनंदन पाल ,58 संतोष कुमारी सोनकर, 59 आसिफ अल्वी। इनके नाम चुनाव में कांग्रेस का समर्थन देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को संस्तुति के लिए भेजे गए।

पार्टी के जिला प्रवक्ता राज शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव संजीव शर्मा ने कहा कि महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जनसमस्याओं को दमदारी से उठा रहे हैं। प्रदेश की जनता पंचायत चुनाव में कांग्रेस का साथ देगी।

जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की भी ज़िम्मेदारी है कि वे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जिताएं।

बैठक में दिनेश दद्दा, जगदीश राठौर, जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय, वसीम अकरम, हरीश गंगवार, चारु मेहरोत्रा,  अनुज गंगवार नीतू शर्मा, मुराद बेग, महावीर गुप्ता, दिलीप गंगवार, दीपक वाल्मीकि, हेमा  बत्रा, अब्दुल बारी, बसन्त चौहान, सुरेश बाल्मीकि, मो हसन, उरूज़ फात्मा, सहिब सिंह, केहरि मौर्य, जुनैद हसन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!