नई दिल्ली। (Bank Holidays in April 2021) जिन लोगों को आर्थिक लेन-देन के लिए अक्सर बैंक जाना पड़ता है, वे सावधानी से अपना कार्यक्रम तय कर लें। 30 दिन के अप्रैल में अलग-अलग कारणों से और अलग-अलग स्थानों पर बैंक कुल मिलाकर 15 दिन ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई, RBI) ने अपनी वेबसाइट पर अप्रैल 2021 की बैंक छुट्टियों की जानकारी साझा की है। इसके मुताबिक, 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि 1 अप्रैल को क्लोज़िंग ऑफ एकाउंट्स के चलते छुट्टी की अधिसूचना जारी की गई है जबकि 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। हालांकि गुड फ्राइडे के दिन अहमदाबाद, चड़ीगढ़, गुवहाटी, जयपुर, शिमला और जम्मू में बैंक खुले रहेंगे। 

अप्रैल 2021 की छुट्टियों की सूची

1 अप्रैल :  क्लोज़िंग ऑफ एकाउंट्स

2 अप्रैल :  गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में बैंकों में अवकाश रहेगा। (अहमदाबाद, चड़ीगढ़, गुवहाटी, जयपुर, शिमला और जम्मू में बैंक खुले रहेंगे।)

4 अप्रैल  :  रविवार का अवकाश।

5 अप्रैल :  केवल हैदराबाद में बाबू जगजीवन राम जंयती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।

6 अप्रैल : राज्य विधानसभा चुनाव के चलते चेन्नई और गुवहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल : माह का दूसरा शनिवार होने के चलते अवकाश
11 अप्रैल : रविवार
13 अप्रैल : गुड़ी पड़वा, बैसाखी, पहला नवरात्र (बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे, अन्य राज्यों में 13 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे।)
14 अप्रैल : डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल को भोपाल, चंड़ीगढ़, नागपुर, रायपुर, शिलांग, शिमला में बैंक खुले रहेंगे)
15 अप्रैल : हिमाचल दिवस, बंगाली नव वर्ष दिवस (15 अप्रैल को अगरतला, गुवहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला  में बैंक बंद रहेंगे, बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे)
16 अप्रैल : बोहाग बिहू (16 अप्रैल को केवल गुवहाटी में बैंक बंद रहेंगे, बाकी अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे)
18 अप्रैल : रविवार
21 अप्रैल : श्री राम नवमी (21 अप्रैल को अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, लखनऊ, मुंबई जैसे कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे)
24 अप्रैल : माह का चौथा शनिवार
24 अप्रैल : रविवार



 

error: Content is protected !!