भभोरा (बरेली)। सावन मास में शिव-जलाभिषेक के लिए कछला से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के लिए यहां बरेली-बदायूं रोड पर नवयुवकों ने भंड़ारा कराया। इसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर जहां कांवड़ियों के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए, वहीं उनके ठहरने और आराम करने की भी विशेष व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई का भी ध्यान रखा गया। साथ ही चिकित्सा सेवा भी की गई।
इस अवसर पर पर अक्षय शर्मा, चीकू, हिमांशु शर्मा, विशाल गुप्ता, वंश सक्सेना, राहुल सैनी, सचिन, गौरव, रोहित कश्यप आदि युवक सेवा में जुटे रहे।