लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी विद्यालय अब 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले इन्हें 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला हुआ था। दरअसल, प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 900 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपनी ‘टीम 11’ संग बैठक की। यह कोरोना को लेकर बनी एक उच्चस्तरीय टीम है। बैठक में हाल के दिनों में प्रदेश के भीतर कोरोना के मामले बढ़ने से उपजे हालात पर और आगे के कदमों पर चर्चा हुई।
केंद्र सरकार आज राज्यों से करेगी बात
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार भी ऐक्शन मोड में है। केंद्र ने शुक्रवार को 11 राज्यों के साथ बैठक बुलाई है। केंद्रीय कैबिनेट सचिव आज 11 राज्यों के प्रतिनिधियों संग वर्चुअल मुलाकात में हालात की जानकारी लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे। ये 11 राज्य वे हैं जहां हाल के दिनों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं