बरेली। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ गुरुवार देर रात शाहजहांपुर के सदर थाने में कुरान को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र के मुहल्ला तारीन जलालनगर निवासी अधिवक्ता हाजी इंतियाज अली की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें वसीम रिजवी पर गलत बयानबाजी कर मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि लखनऊ के मुहल्ला कश्मीरी निवासी वसीम रिजवी ने कुरान-ए-पाक की 26 आयतों को निकालने के लिए 15 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसे लेकर बरेली, लखनऊ समेत देश में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए।  अधिवक्ता हाजी इंतियाज अली ने अधिवक्ता एजाज हसन खां, अधिवक्ता अजमल हसन खां, अधिवक्ता एनी इरशाद के हस्ताक्षर कराकर सदर थाने में दो दिन पहले वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाने के बाद वसीम रिजवी के खिलाफ कुरान का अपमान करने एवं लोगों को भड़काने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!