बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के रिक्त चल रहे सचिव पद पर चुनाव 12 अप्रैल को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी विजय पाल सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिवक्ता अमर भारती के निधन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा है। सचिव पद का चुनाव लड़ने के लिए बार एसोसिएशन की 15 साल की सदस्यता होना अनिवार्य है।

विजय पाल सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र 5 और 6 अप्रैल को भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 अप्रैल और नाम वापसी 8 अप्रैल को होगी। मतदान 12 अप्रैल को और उसी दिन मतगणना होगी।

बार सभागार में हुई एक बैठक में यह भी तय किया गया कि बार एसोसिएशन का कोई मौजूदा पदाधिकारी सचिव पद का चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे अपने पद को छोड़ना होगा।

बैठक में अधिवक्ता अनिल माथुर, अश्वनी राना, जाहिद अली, रूप राम राना, अमजद सलीम और सुनील कुमार पांडे को सह चुनाव अधिकारी बनाने का फैसला लिया गया।

error: Content is protected !!