लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का रविवार को यहां आगाज हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल ब्रिक पर हस्ताक्षर कर 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश की करीब 250 परियोजनाओं की नींव रखी। साथ ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से निवेश बढ़ रहा है देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था बनने से कोई रोक नहीं सकता। शाह ने कहा, “एक पुरानी युक्ति है कि देश का प्रधानमंत्री बनना है तो उसका रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। मैं आज कहना चाहता हूं कि देश को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का रास्ता भी लखनऊ होकर ही जाता है।”
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से यूपी में इतने कम समय पर 25 प्रतिशत से ज्यादा एमओयू को जमीन पर उतारा गया है वह चौंकाने वाला है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद 21-22 फरवरी 2018 में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लगभग 1000 एमओयू हुए थे। योगी सरकार ने इन एमओयू को जमीन पर उतारने की तैयारी भी तभी से शुरू कर दी थी और 29 जुलाई 2018 को पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरीए करीब 62000 करोड़ की करीब 80 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए एक साल के अंदर ही दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन जा रहा है। सरकार का दावा है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में करीब 65000 की 250 से ज्यादा परियोजनाओं का शुरुआत हुई है। देश के जाने-माने उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश के लिए आगे आये हैं।
योगी आदियत्नाथ की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि सभी राज्यों में निवेश के लिए योगी आदित्यनाथ जैसा लीडर चाहिए।
मेदांता ग्रुप वाराणसी और प्रयागराज में भी खोलेगा अस्पताल
इस अवसर पर मेदांता ग्रुप के चेयरमैन नरेश त्रेहन ने कहा कि वह लखनऊ में पढ़े हैं। लखनऊ उनका जन्मस्थान है। 15 अक्टूबर को उनका समूह लखनऊ में 100 बेड का अस्पताल शुरू करेगा। इससे 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। डॉ. त्रेहन ने वाराणसी और प्रयागराज में भी मेदांता ग्रुप का अस्पताल खोलने की घोषणा की। लूलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ने कहा कि ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लूलू ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ का शॉपिंग मॉल बना रहा है। इसके बाद नोएडा और वाराणसी में भी मॉल बनाएगा। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश के महौल के निवेश के लायक बताया। पेप्सिको इंडिया के सीईओ अहमद अल शेख ने भी यूपी में 500 करोड़ का फ़ूड मेन्युफेक्चरिंग में निवेश की बात कही। सैमसंग इंडिया के प्रेजिडेंट और सीईओ एचसी हांग ने भी नोएडा में 500 करोड़ इंवेस्ट करने का दावा किया।
इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, कार्यक्रम के आयोजक सतीश महाना तथा उत्तर प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद थे।
इस तरह किया निवेश
वीवो मोबाइल उत्तर प्रदेशमें 7429 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ओपो मोबाइल 2000 करोड़, सैमसंग इंडिया 1400 करोड़, एनटीपीसी 1225 करोड़, ग्लोबल हेल्थ 1100 करोड़, हायर इलेक्ट्रॉनिक्स 1700 करोड़, अडानी सोलर प्लांट 875 करोड़ और जेके सीमेंट 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। पेप्सिको इंडिया 514 करोड़ और हल्दीराम 490 करोड़ का निवेश करेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आये निवेश से करीब साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।