बरेली। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी तौकीर आलम के प्रथम बार बरेली आगमन पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका सैटेलाइट पर शानदार स्वागत किया। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों और संगठन की गतिविधियों की जानकारी लेने यहां पहुंचे तौकीर आलम ने महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक ली जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने एवं संचालन केके दीक्षित ने किया।
तौकीर आलम ने कहा कि योगी-मोदी सरकारों के अधूरे वायदे और नाकामियां कांग्रेस पार्टी के मुद्दे हैं। यूपी के किसानों का बकाया, नौजवानों की बेरोजगारी, खेत-खलिहान, गांव-गरीब और सड़क, बिजली-पानी जैसी स्थानीय जन समस्याओं को लेकर हम मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी और तहसील से लेकर थानों में फैले भ्रष्टाचार को भी प्रमुखता से उठाकर कांग्रेस प्रदेश के हर एक गांव में मोदी-योगी सरकार को बेनकाब करने का काम करेगी।
राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक गठित हो चुका है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस की ताकत उभरकर सामने आयेगी।
अपने चाचाजी के निधन की वजह से कार्यक्रम में शामिल न हो सके महानगर अजय शुक्ला ने फोन पर कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को वार्डवार जिम्मेदारी दी जा रही है। एआईसीसी सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खां ने कहा कि प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।
इस दौरान प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, असलम चौधरी, केके दीक्षित, हर्षित दुबे, प्रभात गिरी गोस्वामी, कादिर खान, सुचित्रा सिंह, संगीता कौशल, कुरैशी, कुमकुम शर्मा, अब्दुल अल्वी, विजय मौर्या, योगेश जौहरी, शिरोज कुरैशी, डॉ जकीर खान, आरिफ, डॉ सरवत हुसैन, अवनीश बख्शी टोनू आदि उपस्थित रहे।