बरेली। इस्लाम का 9वां महीना रमजान अगले सप्ताह 13 या 14 अप्रैल से शुरू होगा। सबसे पवित्र माने जाने वाले इस महीने में लोग रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत में लीन रहते हैं। इस पाक महीने की तैयारू शुरू हो गई। आला हजरत दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने दरगाह से हर साल जारी होने वाला कैलेंडर जारी कर दिया। इस कैलेंडर में रमज़ान की जंत्री (इफ्तार और सहरी का समय) के साथ ही मुसलमानों के सालभर में होने वाले त्योहारों एवं देशभर में होने वाले उर्स की तारीख बताई गई है।
इस अवसर पर दरगाह प्रमुख ने दुनिया भर से कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे की दुआ करते हुए कहा कि यह रमज़ान सभी के लिए सलामती लेकर आये। जो लोग पिछले रमज़ान में कोरोना की वजह से मुकम्मल तौर पर इबादत नहीं कर पाए थे, वे इस साल अपने रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रखें तथा नमाज़, तरावीह और कुरान की इबादत करें, ताकि हमसे हमारा अल्लाह राज़ी हो जाए।
गौरतलब है कि पिछले साल कागजों पर छापा गया रमज़ान कैलेंडर कोरोना महामारी के चलते मुरीदों तक नहीं पहुंच पाया था। इसे सिर्फ सोशल मीडिया पर ही जारी किया गया था।