लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 5,928 नए रोगी मिले हैं। करीब सात महीने बाद एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक महीने पहले 1,647 मरीज थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 27,509 हो गई है। लखनऊ में इस समय सबसे ज्यादा 7,981कोरोना संक्रमित मरीज हैं। यहां की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू, KGMU) पर यह महामारी कहर बनकर टूट पड़ी है। इस विश्वविख्यात चिकित्सा संस्थान के कुलपति समेत 38 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
बताया गया है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं जबकि यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर संक्रमित हैं।क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी 3 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। इन सभी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ली थी।
कोरोना ने नेता, मंत्री और अफसर, किसी को नहीं छोड़ा
उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमण निकला। इस पर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया गया। वह प्रदेश कार्यालय में क्वारंटीन किए गए हैं। मंगलवार को पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सुनील बंसल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेता शामिल हुए थे।, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल भी संक्रमित हो गए हैं। विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। नियुक्ति अनुभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रहने की सूचना दी गई है। आईएएस संजय सिंह के सम्पर्क में आए अनुभाग 3 और 5 के अनुभाग अधिकारी और कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटीन किया गया है।